अरशद खान/ देहरादून डेस्क: पंजाब सरकार ने धर्म नगरी श्री अमृतसर साहिब को देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. जी हां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री वाल्मीकि तीर्थ (राम तीर्थ) पर एक मार्डन पैनोरमा बनाकर श्रद्धालुओं को समर्पित किया है. ये संग्रहालय 9 नौ एकड़ भूमि पर बना है जिसमें 14 गैलरियां हैं और इसे बनाकर तैयार करने में 32.78 करोड़ रुपए की लागत लगी है.

सीएम भगवंत मान का कहना है कि दुनिया में पहला महाकाव्य आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी ने लिखा था. जिन्होंने अपनी विद्वत्ता और दर्शन से दुनिया को रामायण के वर्णन से प्रकाशित किया. सीएम मान कहते हैं कि ये पैनोरमा आधुनिक टेक्नोलॉजी का एक नायाब तोहफा है जो पर्यटकों के लिए एक दिव्य अनुभव प्रदान करता है. उन्होंने कहा महर्षि वाल्मीकि जी का ये संग्रहालय भव्यता, सरलता और वास्तुकला का बेहतरीन मिश्रण है और पंजाब सरकार की तरफ से वाल्मीकि जी को विनम्र श्रद्धांजलि है.

आपको बता दें इस पैनोरमा में वाल्मीकि जी के द्वारा लिखे गए श्लोक और उनके जीवन की कहानी को प्रदर्शित करता है. यह उनके जीवन और योगदान को भी दिखाता है. इसमें कुल 14 गैलरी हैं और हर गैलरी वाल्मीकि जी के जीवन और रामायण के विशेष पहलुओं को समर्पित है. इनमें स्वागत क्षेत्र, वाल्मीकि जी के विशेष गुण, उनका जन्म, प्रारंभिक जीवन, आदि कवि, पहला महाकाव्य, रामायण की रचना, रामायण की विशेषताएं, माता सीता, लव-कुश, योगेश्वर और संगीतेश्वर, संजीवनी विद्या के स्वामी, अश्वमेध यज्ञ, योग वशिष्ठ, वाल्मीकि जी नाम माला और उनके उपदेश शामिल हैं.