सुमित: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 88वीं बैठक में प्रतिभाग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य की GDP वर्ष 2022-23 में 7.3 प्रतिशत रही है. इस बार सरकार ने 88 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा का बजट पेश किया, जो पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 103 गांव ऐसे थे जहां बैंक की शाखाएं नहीं थी लेकिन अब इनमें से 88 गांव में बैंक खुल चुके हैं. हमें उम्मीद है कि बहुत शीघ्र बाकी 15 बैंकों में शाखा खुल जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक अपनी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें. उन्होंने बताया कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 29 फरवरी 2024 तक मुद्रा योजना में 142, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 106 एवं वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में 99 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गई है.