अरशद खान/ देहरादून डेस्क: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष पद को छोड़ने की इच्छा राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामने रखने की जाहिर की है. भगवंत मान ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद के साथ-साथ वे 7 साल से अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं 7 वर्षों से पार्टी का अध्यक्ष हूं. मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास बहुत जिम्मेदारियां हैं. मेरे पास 14 विभाग हैं.” पार्टी को पूरा समय अध्यक्ष मिलना चाहिए ताकि अन्य नेताओं को मौका मिल सके.
मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा जताने के बाद उम्मीद की जा रही है कि इस संबंध में जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हिंदू चेहरे या फिर अनुसूचित जाति के किसी चेहरे को अध्यक्ष बनाया जा सकता है.