समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में अकेले लड़ेगी निकाय चुनाव

अरशद खान/ देहरादून डेस्क: समाजवादी पार्टी उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में अपने बलबूते पर अकेले मजबूती से चुनाव लड़ेगी और केदारनाथ उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के दिशा निर्देशों का पालन करेगी अभी केदारनाथ उप चुनाव मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने कोई दिशा निर्देश नही दिया है अर्थात समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव के किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं दिया है. पोखरियाल ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी रोकने मे विफल हो गई है इसलिए जनता का ध्यान हटाने के लिए प्रदेश का माहौल तथा कथित हिन्दूवादी संगठनो को आगे करके खराब करने पर उतारू है.

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एवं जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मे अल्पसंख्यकों पर सुनियोजित हमले हो रहे हैं और अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को कुछ उन्मादी संगठन निशाना बना रहे हैं और धामी सरकार अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने में फेल हो गई है. समाजवादी पार्टी किसी भी अपराधी का समर्थन नहीं करती है और अगर कोई व्यक्ति अपराध करता है तो उसको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. प्रदेश में भीड़ राज चल रहा है प्रदेश मे भाजपा के इशारे पर कुछ संगठन मुसलमानों पर हमला कर रहे हैं उत्तरकाशी, थराली, पुरोला, धारचूला सहित पुरे उतराखंड में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है जो सरासर गलत है निंदनीय है और भारतीय सविथान के खिलाफ है.

अली ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राजधर्म निभाने की मांग की है और नफरत फैलाने वाले उपद्रवियों के विरूद्ध रासुका के तहत कार्यवाही की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *