सुमित/ नई दिल्ली: भातीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला शुरू हो गया है. आपको बता दें ये मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मेजबान बनाम मेहमान के इस युद्ध में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की. न्यूजीलैंड ने 26 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. जॉर्जिया प्लिमर अर्धशतक से चूकीं, उनको 41 रन पर दीप्ति शर्मा ने आउट किया. लॉरेन डाउन रन आउट हो गईं, अब सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स क्रीज पर हैं.
सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है. अब टीम इंडिया दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश में है. इस जीत के साथ टीम सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी.