यहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ JCB, 07 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद SDRF और पुलिस ने किया रेस्क्यू

अरशद खान/ देहरादून डेस्क: 26 अक्टूबर की देर शाम SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पिलंग के पास एक JCB दुर्घटनाग्रस्त होकर मार्ग से नीचे पलट गई है जिसमें JCB ऑपरेटर फंसा हुआ है और घायलवस्था में है.

सूचना मिलते ही SDRF की 2 टीमें घटनास्थल पहुंची रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए लगभग 07 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद JCB ऑपरेटर को सकुशल रेस्क्यू किया गया. SDRF को JCB ऑपरेटर को बचाने के JCB के टुकड़ों को काटा गया जिसके बाद JCB ऑपरेटर को दुर्घटनाग्रस्त JCB से बाहर निकाला.

रेस्क्यू करने वाली टीम इंस्पेक्टर पोस्ट उजेली व पोस्ट भटवाड़ी से HC वीरेंद्र पंवार व आरक्षी श्रीकांत नौटियाल के नेतृत्व में मौके रेस्क्यू करने पहुंची.

घायल JCB ऑपरेटर का विवरण:- नाम प्रकाश, उम्र 26, ग्राम मातली, पोस्ट ऑफिस जिब्याह, थाना- धरासू, उत्तरकाशी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *