सुमित/ नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को रविवार दिन संबोधित किया. अपने मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया. PM Modi ने कहा कि आत्मनिर्भरता हमारी नीति ही नहीं, हमारा जुनून बन गया है. सिर्फ 10 साल के अंदर देश की सफलता को देखकर लोग अचंभे में रहते हैं. आत्मनिर्भर हो रहा भारत हर क्षेत्र में कमाल कर रहा है.
आपको बता दें 115वें इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि अब आत्मनिर्भर भारत अभियान एक जन-आंदोलन बन रहा है. इसी महीने हमने लद्दाख के हान्ले में एशिया के सबसे बड़े इमेजिंग टेलीस्कोप MACE का उद्घाटन किया. एक ऐसी जगह जहां ठंड -30 डिग्री से भी कम है, जहां ऑक्सीजन तक की कमी है, हमारे वैज्ञानिकों और स्थानीय उद्योग ने वो कर दिखाया है जो एशिया के किसी और देश ने नहीं किया.