CM Bhagwant Singh Mann ने 2487 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, 2 साल में 43000 युवाओं को दी सरकारी नौकरियां!

अरशद खान: मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी पंजाब के अंदर शिक्षा-स्वास्थ्य के साथ रोजगार के मुद्दे पर भी अपने किए वादों को पूरा करने में लगी है. पिछले दो सालों में मान सरकार ने लगभग 43000 युवाओं को सरकारी नौकरियां (government job vacancy) दी है. वहीं एक बार फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह (Shivam Bhagwant man handed over appointment letter to youth) के दौरान 2487 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए. सरकार की तेज-तर्रार कार्ययोजना से युवाओं की बल्ले-बल्ले हो रही है और सरकार अपने किए वादों को जनता के बीच पूरा कर रही है.

‘मिशन रोजगार’ के तहत बंद हुआ पंजाब से पलायन

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवान ने कहा की सरकार के मिशन रोजगार कार्यक्रम (mission rojgar program) से पंजाब के युवाओं में पैदा हुई नकारात्मक भावना खत्म हो रही है. पंजाब के युवाओं ने पलायन करना बंद (Punjab migration) कर दिया है, इतना ही नहीं पंजाब के युवाओं के बीच देवभूमि वापस आओ का युग शुरू हो गया है.

सीएम भगवंत मान आगे कहते हैं की बड़े गर्व और संतुष्टि की बात है कि पंजाब की लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं और आज भी ज्यादातर नौकरियां लड़कियों (Punjab government job) को ही मिलती है. उन्होंने कहा की लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे लाने के ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाए, ताकि राज्य की लड़कियां सफलता के नए आयाम गढ़ सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *