Delhi policeman kick namaazis: नमाजियों को लात मारते हुए दिल्ली पुलिस के जवान का Video Viral

सुमित/नई दिल्ली: दिल्ली के इंद्रलौक (delhi police indralok) इलाके में दिल्ली पुलिस (delhi police kick namaazis) का बेहद शर्मनाक रवैया सामने आया है. जिसमें दिल्ली पुलिस का एक जवान नमाजियों (delhi namaazis kick video viral) को सजदा करते वक्त लात मारते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो आम आदमी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. दिल्ली पुलिस के इस बर्ताव पर आपका क्या कुछ कहना हमें कमेंट करके बताएं.

दरअसल मामला शुक्रवार (Friday namaaz) को जुम्मे की नमाज़ का है जहां पर दिल्ली के इंद्रलौक इलाके में मस्जिद में जगह न मिलने के कारण कुछ नमाज़ी बाहर ही नमाज पढ़ने लगे. इस दौरान दिल्ली पुलिस के एक जवान ने उनके साथ बदसलूकी की और सजदा कर रहे नमाजियों को लात मारते हुए पुलिस के जवान का वीडियो वायरल हो रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *