सुमित/नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से अपनी विधानसभा के लोगों के लिए जेल से चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा..
पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई, जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं. अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे गांधी, मंडेला जैसे लोग मेरी प्रेरणा है और आप सब मेरी ताकत, विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी है दिल्ली के बाद अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है. जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा, मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है आप सब अपना ख्याल रखिए.