सुमित/ नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नामी गैंगस्टर, डॉन मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई. यूपी की बांदा जेल में बंद मुख़्तार अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया. जहां बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई. जिस वक्त मुख्तार को बांदा मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया उसी दौरान भारी तादाद में मिलिट्री फोर्सेज मेडिकल कॉलेज के आसपास लगा दी गई.
कैसा रहा मुख़्तार का गैंगस्टर और राजनीति का सफर
यह तो सभी जानते हैं के मुख्तार अंसारी एक गैंगस्टर और माफिया रहे लेकिन इसी के साथ वह उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा से पांच बार के विधायक के रूप में भी चुने गए. उन्होंने 1995 में छात्र राजनीति से अपने सफ़र की शुरुआत की और 1996 में पहली बार विधायक बनें. 2002 में उनके काफिले पर घात लगाकर एक बार हमला हुआ जिसमें मुख्तार अंसारी के तीन आदमी मारे गए थे. जब गैंग की लड़ाइयां भारी पड़ने लगी तो उन्होंने गाजीपुर मऊ विधानसभा क्षेत्र से अपनी राजनीति की जमीन मजबूत की और यहीं से वो पांच बार के विधायक रहे.