अरशद खान: कभी-कभी चोर लालच में इतना बड़ा कांड कर जाते हैं कि इसकी कल्पना वह खुद भी नहीं कर सकते एक ऐसा ही मामला मीडिया की सुर्खियों में पिछले कुछ घंटों से बना हुआ है. जी हां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP nadda fortuner car) को तो सभी जानते होंगे आज चोरों ने उनके माल पर भी हाथ साफ कर दिया. दरअसल जेपी नड्डा की ये फॉर्च्यूनर कार (JP Nadda wife car stolen) को ड्राइवर जोगिंदर चलाता था और ये कार जेपी नड्डा की पत्नी के नाम पर है गांडी़ का नंबर हिमाचल प्रदेश का है.
कैसे चोरी हुई जेपी नड्डा की कार
इस हाई प्रोफाइल कैस के तार दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से जुड़े हैं, जेपी नड्डा की गाड़ी को चलाने वाला ड्राइवर जोगिंदर गोविंदपुरी में रहता है. 19 मार्च के दिन जोगिंदर जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर लेकर गोविंद पुरी के गिरी नगर इलाके में आरडी रोड़ खड़ी करके अपने घर खाना के लिए जाता है. जोगिंदर जब खाना खाने के बाद जैसे ही घर लौटकर आता है तो गाड़ी वहां से गायब मिलती है. बहरहाल जोगिंदर ने पहले इस बात की जानकारी जेपी नड्डा के घरवालों को दी औऱ फिर रविवार के दिन ये सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने इस मामले की तहकीकात करना शुरु कर दिया है गाड़ी सीसीटीवी फुटेज में गुरुग्राम की ओर जाती दिखी है. इस मामले में एक संदिग्ध आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है.