Mahashivratri 2024: टपकेश्वर मंदिर प्रांगण की शोभा बढ़ा रही भोलेनाथ की 22 फीट ऊंची मूर्ति

सुमित: महाशिवरात्रि के अवसर (Mahashivratri 2024) पर बाबा भोलेनाथ के दरबार टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून (tapkeshwar Mahadev temple Dehradun) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया जा रहा है. आपको बता दें टपकेश्वर महादेव मंदिर में हर साल महाशिवरात्रि के पर्व पर 10 दिवसीय मेले (tapkeshwar Mela) का आयोजन होता है. यह मेला टपकेश्वर मंदिर के प्रांगण और आसपास के क्षेत्र में लगता है. बाबा भोलेनाथ की (bam bam bhole) महिमा ही ऐसी है की लाखों की संख्या में बाबा भोलेनाथ के भक्त उनके दर्शन करने पहुंचते हैं और उनकी लीला का आनंद लेते हैं. इस बार टपकेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से महाशिवरात्रि (Shivratri 2024) के आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की गई है. जहां एक ओर मंदिर प्रांगण में भोलेनाथ के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो, इसके लिए सुरक्षा से लेकर दर्शन तक के पूरे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तो वहीं इस आयोजन में लोग मनोरम भक्ति का आनंद ले सकें. टपकेश्वर प्रांगण में एक 22 फीट ऊंची भगवान शिव की मूर्ति की स्थापना की गई है.

भक्त ने दान की भोलेनाथ की 22 फीट ऊंची मूर्ति

टपकेश्वर महादेव मंदिर (tapkeshwar temple Dehradun) के प्रांगण में लगी 22 फीट ऊंची बाबा भोलेनाथ की मूर्ति को एक भक्त ने मंदिर समिति को दान दिया है. तपेश्वरी मंदिर से श्री कृष्णागिरी महाराज बताते हैं कि यह मूर्ति टपकेश्वर मंदिर की पार्किंग में स्थापित की गई है ताकि यहां आने वाले भक्तों को और आसपास के क्षेत्र को भगवान शिव का मनोरम दृश्य दिखे और दर्शन हो सके. यह मूर्ति कंक्रीट और सरिया से बनी है इसलिए इसकी प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जा सकती लेकिन शिव भक्तों के लिए यह एक मनोरम दर्शन का बेहतरीन दृश्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *