सुमित: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (uttarakhand cm Pushkar Singh Dhami) बुधवार को सचिवालय में UIIDB की दूसरी बैठक में शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों से बोर्ड (Board baithak) के अधीन चल रही योजनाओं में तेजी लाने की बात कही, इसी के साथ बोर्ड के क्रियान्वयन, संचालन के लिए स्वीकृत किए गए पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति करने के निर्देश दिए. सुबे के मुखिया पुष्कर धामी ने सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन को जौलीग्रांट-पंतनगर तथा नैनी सैनी में विमानों की नाइट लैंड़िग की कार्ययोजना तैयार करने को कहा. मुख्यमंत्री ने चारधाम की भांति मानसखण्ड मंदिर श्रृंखलाओं के सौन्दर्यीकरण की योजनाओं पर भी तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नीतिगत मामलों को छोडकर बाकी विषयों पर विभागीय स्तर पर निर्णय लिए जाएं और कार्यों का त्वरित निस्तारण करें.
सीएम धामी ने वर्तमान आवासीय अवस्थापनाओं के अंतर्गत चिन्हित की गई पुनर्विकास योजनाओं के प्रस्ताव जैसे हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर (haridwar rishikesh ganga corridor) , शारदा कॉरिडोर, दो नयी टाउनशिप विकसित (township development) करने और कैंची धाम (kainchi dham) परियोजना के कार्यों में भी तेजी लाने को कहा. बैठक में सचिव नियोजन आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने यू.आई.आई.डी.बी. की कार्ययोजना से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया. साथ ही सचिव कुर्वे ने पर्यटन विकास से जुडी योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष साझा की.
बैठक में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, सचिव विनय शंकर पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.