Cm Pushkar Dhami ने देहरादून-अयोध्या,अमृतसर, पंतनगर व वाराणसी के लिए एलाइंस एयर की उड़ानों का फ्लैग ऑफ किया

सुमित: CM Pushkar Singh Dhami ने बुधवार को जौलीग्रांट एयर पोर्ट से देहरादून से अयोध्या, (Dehradun to Ayodhya air ticket) देहरादून से अमृतसर, देहरादून से पंतनगर व वाराणसी के लिए एयर कनेक्टिविटी के तहत फ्लैग ऑफ़ कर ‘एलाइंस एयर’ (alliance air) की उड़ानों का शुभारम्भ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के अंदर लोगों के आवागमन को सुविधाजनक व आसान बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister Narendra Modi) के नेतृत्व में हवाई सेवा क्षेत्र सहित प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. इसके पूर्व हम देहरादून से पिथौरागढ़ तथा पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए एयर कनेक्टिविटी शुरू करने के साथ ही (Uttrakhand air connectivity) हल्द्वानी से चम्पावत, मुनस्यारी तथा पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवाओं का शुभारम्भ कर चुके हैं.

आपको बता दें उत्तराखंड सरकार लगातार एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा दे रही है ताकि उत्तराखंड में भी बड़े-बड़े महानगरों की भाति और ट्रैवल सुविधा आसान हो. वहीं अयोध्या के लिए इससे पहले रोडवेज बस का भी संचालन किया गया और इसके बाद हवाई माध्यम से भी लोग धर्मनगर अयोध्या पहुंच सकेंगे.

इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव सचिन कुर्बे, अपर सचिव सी. रवि शंकर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा दयानन्द सरस्वती, हरीश कोठरी सहित सम्बंधित पदाधिकारी तथा अधिकारीगण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *