अरशद खान/ देहरादून डेस्क: पंजाब में दीपावली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इस दौरान पंजाब पुलिस द्वारा जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस की ओर से बस स्टैंड व अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस के अधिकारियों ने डॉग स्कवायड को साथ लेकर बस स्टैंड व शहर के चप्पे-चप्पे की जांच की.
इसी के साथ फैस्टीवल सीजन शुरू होते ही, बाजारों में ट्रैफिक जाम का माहौल बन गया था इसलिए ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए है कि वे बाजारों में जाम न लगने दें और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलवाएं।श.