सुमित/नई दिल्ली: दीपावली पर्व पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली सरकार नई रजिस्ट्रेशन पॉलिसी से अब लोगों को कहीं से भी पंजीकरण करने की सुविधा दे रही है. ‘एनिवेयर रजिस्ट्रेशन’ के इस नियम से लोग अब कहीं से भूमि का पंजीकरण करा सकेंगे.
आपको बता दें दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि नई नीति के लागू होने के बाद अब अपनी सम्पत्ति के पंजीकरण के लिए लोगों को किसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वे किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर सम्पत्ति का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
सीएम कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ‘पुरानी प्रक्रिया में बहुत सी चुनौतियां थी, कुछ कार्यालयों में भीड़ ज्यादा होती थी, जिससे लाइनों में खड़े रहकर लोगों को इंतजार करना पड़ता था और अपॉइंटमेंट में भी देरी होती थी.