अरशद खान/ देहरादून डेस्क: पंजाब में किसान आंदोलन लगातार बढ़ता चला जा रहा है और ऐसे में चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं धान की धीमी खरीद पर केंद्र सरकार का जमकर विरोध किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पानी की बौछारों से खदेड़ा. इसमें कई नेता व कार्यकर्ता घायल भी हुए. दरअसल मंडियों में धान के ढेर लगे हैं और धान खरीदने वाली एजेंसियां बहुत धीमी गति से धान खरीद रही हैं.
कई आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ सेक्टर-37 स्थित पंजाब BJP कार्यालय की तरफ कूच किया. तभी पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बेरिकेटिंग की थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें वाटर कैनन का प्रयोग कर खदेड़ा.
सेक्टर-37 के बत्रा सिनेमा के पास पुलिस ने आप प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की तेज बौछारें छोड़ी. पुलिस कि इस कार्रवाई के दौरान मंत्री हरजोत सिंह बैंस घायल हो गए और उनके सिर से उनकी पगड़ी भी उतर गई.