DM देहरादून ने सुस्त कर्मचारियों का काटा एक दिन का वेतन!  

अरशद खान/ देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ज़िलाधिकारी ने चार्ज सँभालते ही मानो जैसे सरकारी अमले में सुधार करने का बीड़ा उठा लिया हो। एक-एक ज़िलाधिकारी के निरीक्षण से राजधानी देहरादून के जिला कार्यालयों में खलबली मची हुई है । सरकारी अफरसाही में सुस्त और लचर पड़ी व्यवस्था पर ज़िलाधिकारी देहरादून दबा के कार्रवाई कर रहे हैं । 

सविन बंसल ज़िलाधिकारी देहरादून ने लापरवाह नौकरशाही को अपनी टूक कही है डीएन देहरादून का कहना है कि सभी चुनौतियों को पार करते सरकारी अमले के कर्मचारी अपने काम ईमानदारी और तेज़ी के साथ करें। डीएम देहरादून जनमानस के सरकारी कार्यालयों में होने वाले कामों में तेज़ी लाने की पहल कर रहे हैं। जोड़ जनता के लिए एक निष्पक्ष और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाला साबित हो सके।

आज राजधानी देहरादून में डीएन सविन बंसल देहरादून तहसील सदर का औचक निरीक्षण करने पहुँचे । जहां पर उन्होंने कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया । डीएम देहरादून ने इस दौरान देर से आने कर्मचारियों को सबक़ भी सिखाया। डीएन सविन बंसल ने साढ़े 10 बजे के बाद दफ़्तर पहुँचने वाले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *