सुमित/ नई दिल्ली: आम आदमी के लिए आज का दिन बेहद खुशी का दिन साबित हुआ है। पिछले 156 दिन से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अऱविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे है। लेकिन अरविंद केजरीवाल अभी कुछ शर्तों पर जमानत लेकर बाहर आए हैं। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को फाइल साइन ना करने, दफ्तर ना जाने जैसी कुछ शर्तें उनके सामने रखकर उनको जमानत दी है।
बहरहाल अरविंद केजरीवाल के बाहर आने से जहां एक और दिल्ली-पंजाब की आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के समर्थकों में खुशी की लहर है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से जुरुर नाखुश नजर आ रही है। हरियाणा दिल्ली के चुनाव भी सर पर हैं तो जाहिर है अरविंद केजरीवाल के बाहर आने से दोनों के स्टेट के चुनाव पर खासा असर देखने को मिलता है।