प्रदेश के कृषि कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सेब काश्तकारों को टेलिस्कोपिक पेटी की जगह युनिवर्सल पेटी उपलब्ध कराने के लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों से बैठक कर आदेश दिए ।
मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय में एक बैठक आहूत की जिसमें उद्यान विभाग के अधिकारियों को काश्तकारों को टेलिस्कोपिक पेटी से हो रहे नुक़सान के बारे में अवगत कराया ।
कृषि मंत्री जोशी ने अधिकारियों को आदेश किया कि युनिवर्सल पेटी के माध्यम से सेब का व्यापार किया जाए। सेब काश्तकारों को किसी प्रकार का कोई नुकसान हो इसलिए अगले 10 दिन के अंदर युनिवर्सल पेटी दी जाए । पेटी का डिजाइन और उसमें प्रयोग होने वाली सामाग्री पर किसी प्रकार को कोई समझौता ना करने को कहा ताकि किसानों को फसल का उचित दाम मिले और फसल को भी नुक़सान ना पहुँचे ।