अरशद खान, देहरादून: नई शराब नीति मामले में दिल्ली के CM Arivind Kejriwal की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । आज दिल्ली के राउज ऐवन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। कोर्ट ने केजरीवाल की मुश्किलें तो बढ़ाई हैं लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए एक राहत की खबर है। शराब नीति मामले आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक को कोर्ट ने 1 लाख रुपए के बॉन्ड के साथ उनकी जमानत को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 सितंबर को 6 महीने जेल में होंगे पूरे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी 21 मार्च को हुई, उसके बाद से ही दिल्ली के सीएम अऱविंद केजरीवाल लगातार ED और फिर CBI की कस्टडी में है। गौरतलब है कि अऱविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की राजनीति में गर्मी का माहौल जगह-जगह प्रदर्शन औऱ अपने नेता की रिहाई की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर रही है। इस बीच मामला ED से CBI पर गया और सुप्रीम कोर्ट से ED के केस में जमानत मिलने पर भी अरविंद केजरीवाल को जेल में रहना पड़ा।
शराब नीति मामले में इन लोगों को मिल गई जमानत
दिल्ली शराब नीति मामले में कोर्ट ने कई लोगों जमानत दे दी है। जिसमें बात यदि सिर्फ आम आदमी पार्टी औऱ अरविंद केजरीवाल से राबता रखने वाले आऱोपियों की जाए तो उनमें आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली चुकी है, दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी को जमानत मिल चुकी है, साउथ लॉबी से आंध्रा के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता और विजय नायर को जमानत मिल चुकी है।