अरशद खान/देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हर्षल फाउंडेशन का दिव्यांग शिविर 28 और 29 सितंबर को अग्रवाल धर्मशाला में लगने जा रहा है । इस शिविर में पूरे प्रदेशभर के दिव्यांगजन इनकी सेवाओं को लाभ ले सकते हैं । एक प्रेसवार्ता के दौरान हर्षल फाउंडेशन की अध्यक्ष रमा गोयल बताती हैं कि राजस्थान के जयपुर की एक टीम कैम्प में मौक़े पर ही दिव्यांगजनो का नाप लेकर हाथों-हाथ कृत्रिम अंग बनाकर देगी । इसके अलावा जरुरत पड़ने पर व्हीलचेयर, बैसाखी, स्टिक, सुनने की मशीन, चश्मे व ट्राई साइकिल भी विपरीत की जाएगी।
दो दिवसीय इस दिव्यांग शिविर में समाज कल्याण विभाग का स्टॉल भी लगेगा जहां पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दिव्यांगजनो तक पहुँचाई जाएगी।
अगला स्टॉक कौशल विकास विभाग की और से भी लगाया जाएगा जहां पर नौकरी के संबंधित जानकारी और ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन भी करावाया जाएगा।
इसके अलावा महंत इंद्रेश अस्पताल की टीम दिव्यांगजनो के लिए फिजियोथैरेपी एवं योग कैंप का आयोजन करेगी।
दिल्ली की एक संस्था दिव्यांगजनो को आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनाने के लिए भी आ रही है।