सुमित/नई दिल्ली: भारत में अक्सर क्रिकेट का क्रेज तो लोगों में देखने को मिलता ही है लेकिन वैश्विक स्तर की बात कर ली जाए तो फुटबॉल दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला खेल है। इसके समर्थक और इसे खेलने वालों की संख्या भी क्रिकेट से कहीं ज्यादा है । इसलिए फुटबॉल के दिवाने हम अपने दर्शकों के लिए एक ऐसे रोमांचक मुकाबले से जुड़ी खबर लेकर आए हैं । यह रोमांचक मुकाबला
Real sociedad vs Real madrid के बीच हुआ है । जिसमें Real madrid ने 2-0 से Real sociedad जीत हासिल की ।

वहीं जीत की खुशी के साथ-साथ रियल मैड्रिड अब la liga की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। इस जीत के बाद एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान रियल मैड्रिड के मैनेजर कार्लो एंसेलोटी कहते हैं कि रियल सोसिएदाद ने उनकी टीम को काफी मुश्किलों में डाल दिया था लेकिन बावजूद इसके उनके खिलाड़ियों ने 2-0 से जीत हासिल की वह बधाई के पात्र हैं। आपको बता दें मैच के दूसरे हॉफ में विनीसियस जूनियर और किलियन एमबाप्पे ने पेनल्टी के ज़रिए दो गोल दागे हैं।रियल मैड्रिड के मैनेजर कार्लो एंसेलोटी आगे कहते हैं कि “यह एक जटिल मैच था। हम जीतने के हकदार नहीं थे क्योंकि रियल सोसिएदाद ने हमें बहुत मुश्किल में डाला,”
रियल मैड्रिड ने 3 अंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की, लेकिन मैनेजर एंसेलोटी मानते हैं कि इस प्रदर्शन में और सुधार की आवश्यकता है। “मैं संतुष्ट हूँ, लेकिन सुधार करने के लिए हमें आत्म चिंतन करना होगा। यह हमारे लिए यह आकलन करने का एक अच्छा मौका है ।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद, रियल मैड्रिड ला लीगा में 2nd स्थान पर बना हुआ है, यानि कि अब रियल मैड्रिड से आगे सिर्फ बार्सिलोना की टीम है जो कि आज टेबल में 5वें नंबर चल रही गिरोना से मुकाबला करेगी ।