सुमित/ नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। जी हां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
(kejriwal resignation) देने वाले हैं।
दरअसल आज दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले दो दिन के अंदर दिल्ली की मुख्यमंत्री कुर्सी छोड़ने की घोषणा की है । अरविंद केजरीवाल का कहना है कि “मैं और मेरी पार्टी ईमानदार है लेकिन फिर भी मुझ पर और मेरे साथियों पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिससे जनता के बीच मेरी छवि को लेकर चिंतन जरुर होगा ।” इसलिए वह अपने पद से अगले दो दिनों के अंदर इस्तीफा दे देंगे।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आगामी फरवरी में दिल्ली के विधानसभा चुनाव हैं लेकिन यह चुनाव फरवरी की बजाए नवंबर में महाराष्ट्र के साथ कराए जाएं। केजरीवाल ने आगे कहा कि जनता की अदालत फैसला करेगी कि वह गुनहगार हैं या फिर ईमानदार।
अरविंद केजरीवाल के इस बयान से स्पष्ट है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव (delhi election) से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे ।गौरतलब है कि केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का नया मुखिया चुना जाएगा।