अरशद खान/ देहरादून डेस्क: झारखंड में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है ऐसे में चुनावी गर्मी का माहौल भी पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. इस दौरान झारखंड की सियासत में बड़ा उलटफेर करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा दांव चला है. हेमंत सोरेन के इस दांव ने झारखंड में बीजेपी की सियासी जमीन पर घात किया और पूर्व मंत्री सहित दर्जन भर बड़े नेताओं को झामुमो का दामन थामा दिया.
जानकारी के मुताबिक, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक लुईस मरांडी, पूर्व विधायक बहरागोड़ा षाड़ंगी, पूर्व विधायक घाटशिला टुडू, BJP के पूर्व विधायक प्रत्याशी गणेश महली, BJP जिलाध्यक्ष बारी मुर्मू, BJP नेता बास्को बेसरा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की.
बता दें कि BJP प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्य सरकार की पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने टिकट नहीं मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया. अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि दूसरे दलों से आए नेता भाजपा में हावी हो गए हैं. निष्ठावान कार्यकर्ता लगातार दल में उपेक्षित हो रहे हैं.