सुमित नई/ दिल्ली: दिवाली से पहले दिल्ली में महिला आयोग के कर्मचारियों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दिल्ली के महिला आयोग ने अपना एक आदेश जारी कर एक झटके में DCW के सभी संविदा कर्मचारियों को निकाल दिया है. परेशानी की बात यह है इनमें काम करने वाली ज्यादातर वह महिलाएं थी जो रेप या एसिड अटैक से पीड़ित हैं.

ये आदेश DCW के सहायक सचिव गौतम मजूमदार ने LG विनय सक्सेना की मंजूरी के बाद पारित किया है. इससे पहले 29 अप्रैल को भी इसी तरह 223 कर्मचारियों को DCW से बर्खास्त किया गया था. DCW दिल्ली के अंदर रेप पीड़ित महिलाओं व एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं के लिए काम करती है.
इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 181 और क्राइसिस इंटरवेंशन सेंटर को भी यही पीड़ित महिलाएं संभालती थी. अब बताया जा रहा है कि पहले इन संविदा कर्मियों का वेतन रोका गया और एक आदेश जारी कर इनको बर्खास्त कर दिया गया है.
इस पूरे मामले पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने DCW के कर्मचारियों से वादा करते हुए कहा कि चाहे जो करना पड़े लेकिन आपकी नौकरी वापस दिलवाकर रहेंगे.