पंजाब के सरकारी स्कूलों में मेगा PTM का आयोजन

अरशद खान/ देहरादून डेस्क: पंजाब की भगवंत मान सरकार के प्रयास लगातार राज्य की शिक्षा को बेहतर शानदार बनाने की कवायद में लगे हैं. पंजाब के 20 हजार सरकारी स्कूलों में आज (मंगलवार) मेगा PTM होगी. PTM में अभिभावकों के अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत सारे मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे.

पंजाब के सरकारी स्कूलों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक PTM चलेगी. वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा मोहाली के फेज-11 स्कूल ऑफ एमिनेंस, हरभजन सिंह ईटीओ स्कूल ऑफ एमिनेंस छेहरटा और जंडियाला गुरु, हरदीप सिंह मुंडिया स्कूल ऑफ एमिनेंस डेराबस्सी, लालजीत सिंह भुल्लर GSSS कुराली, डॉ. रवजोत अपने विधानसभा क्षेत्र में शिरकत करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *