अरशद खान: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता लाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, 50 हेडमास्टरों के चौथे बैच को विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), अहमदाबाद भेजा है.
लीडरशिप ट्रेनिंग का उद्देश्य
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह चौथा बैच 3 से 7 नवंबर 2025 तक “लीडरशिप एंड मेंटरशिप स्किल्स” पर आधारित एक सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरेगा. इस पहल का मुख्य उद्देश्य हेडमास्टरों को उनके विद्यालयों में सकारात्मक बदलाव के मार्गदर्शक (Catalysts of Change) के रूप में तैयार करना है. यह प्रशिक्षण उन्हें विश्व स्तरीय प्रबंधन और नेतृत्व कौशल से लैस करेगा ताकि वे जमीनी स्तर पर शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा दे सकें.
अगला कदम और व्यापक पहल
शिक्षा मंत्री बैंस ने यह भी घोषणा की कि इस पहल को आगे बढ़ाते हुए 15 से 19 दिसंबर 2025 तक पांचवें बैच को भी IIM अहमदाबाद में प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को IIM अहमदाबाद जैसे शीर्ष संस्थानों में भेजना पंजाब सरकार का रणनीतिक निवेश है.
अब तक, पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 234 प्रिंसिपलों और शिक्षा अधिकारियों को सिंगापुर, 152 हेडमास्टरों को IIM अहमदाबाद और 144 प्राथमिक शिक्षकों को फ़िनलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ़ टुर्कू में विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा जा चुका है. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य वैश्विक और राष्ट्रीय विशेषज्ञता को अपनाकर पंजाब के शिक्षा क्षेत्र में श्रेष्ठ शिक्षण पद्धतियों को लागू करना है, जो राज्य को ज्ञान की राजधानी बनाने की दिशा में एक मजबूत आधारशिला है.