Panchayat Election 2024: पंजाब के 90% गांव पर AAP की जीत

अरशद खान/ देहरादून: पंजाब में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. वहीं बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल को पंजाब के अंदर विधानसभा चुनाव की तरह निराशा हाथ लगी है. जानकारी के मुताबिक पंजाब में पंचायत चुनाव में 77% मतदान हुआ. सूत्रों मिली जानकारी बताती है कि पंजाब के 92% गांवों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशीयों ने चुनाव जीता है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पैतृक जिले संगरूर में कुल 122 पंचायतों में से AAP को सरपंच के पदों पर 71.56% सफलता मिली है और इनसे जुड़े 302 गांवों की सरपंची AAP उम्मीदवारों ने जीती है. वहीं शिरोमणि अकाली दल 10 और कांग्रेस 22 गांवों में ही सरपंची जीत पाई है. इसके साथ ही 11 गांवों में निर्दलीय जीते हैं.

पटियाला जिले में 1022 पंचायतों में से 820 गांव यानी कि 80.23% सीटों पर AAP ने जीत दर्ज की. यहां कांग्रेस ने 52 व अकाली दल को 23 गांवों में जीत मिली है. पंजाब के फतेहगढ़ में 429 पंचायतों में 372 AAP, 20 कांग्रेस, और 8 अकाली और 29 गांवों में निर्दलीयों को जीत मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *