अरशद खान/देहरादून: 17 अक्टूबर को भारत के कई राज्यों ने स्कूलों का अवकाश घोषित किया है. दरअसल इस दिन वाल्मीकि जयंती है जिसके चलते देश के अधिकांश राज्यों में स्कूलों की छुट्टी रखी गई है. आपको बता दें पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश ने ग्रेटर नोएडा, नोएडा व गाजियाबाद में आधिकारिक तौर पर वाल्मीकि जयंती मनाने के लिए स्कूलों की छुट्टी की है.

रामायण के पुण्य लेखक महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर आयोजित उत्सव और भारतीय संस्कृति और साहित्य में वाल्मीकि जी के योगदान को जानने का मौका देती है. इस मौके पर देश भर में कार्यक्रम और जुलूस आयोजित किए जाते हैं.