सुमित/नई दिल्ली: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर जून से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. जिनकी धरती पर वापसी के लिए बार-बार भ्रामक खबरें भी निकलकर सामने आती हैं. लेकिन आज हम आपको अपनी इस खबर में बताएंगे कि आखिर सच क्या है और कब सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापस लौटेंगे.

नासा ने हालही में एक फैसला लेते हुए बताया कि वह सुनीता विलियम्स (sunita williams) और बैरी विल्मोर को फरवरी 2025 तक International Space Station पर ही रखेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लाना बहुत ज्यादा जोखिम भरा साबित हो सकता है. इस दौरान बताया गया कि उन्हें धरती पर आने के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा.
इस खराबी के चलते अंतरिक्ष में फंसे दोनों यात्री
अंतरिक्ष में जाने की तैयारी सालों तक की जाती है लेकिन फिर भी वहां पहुंचने पर अंतरिक्ष यात्रियों को किस मुसीबत का सामना करना पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर जिस खराबी के कारण अंतरिक्ष में फंसे वो है स्टार लाइनर के थ्रस्टर में खराबी होना और हीलियम के लीक होने के कारण अंतरिक्ष से उसकी वापसी की यात्रा मुश्किल में पड़ गई.

इस पूरे मामले पर नासा का कहना है कि उनके कुशल इंजीनियर स्टार लाइनर में आई खराबी को ठीक करने में लगे हैं पर यह तय नहीं हो पाया है कि वह कब तक इसे ठीक कर पाएंगे.