सुमित/ नई दिल्ली: नाइजीरिया से एक बेहद ही दुःखद खबर सामने आ रही है. आपको बता दें पूरा मामला नाइजीरिया के जिगावा राज्य का जहां पर एक तेल के टैंकर के पलटने से बड़ा हादसा हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में 147 लोगों की मौत हो गई है.
ऐसे हुआ दिल दहला देने वाला हादसा
दरअसल Fuel से भरे इस टैंकर को चलाते वक्त चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और टैंकर के पलटने के बाद Fuel सड़क पर फैल गया इस दौरान एक धमाका हुआ जिससे बताया जा रहा है कि इस धमाके की चपेट आकर 147 लोगों की मौत हुई है.
Note- खबर बताए गए मौतों के आंकड़ों की सच कहूंगा पुष्टि नहीं करता है.