Railinfra4bharat: कुछ ही देर में देहरादून से लखनऊ के लिए फर्राटा भरेगी वंदे भारत

सुमित: आज 12 मार्च मंगलवार के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुरादाबाद मंडल के कुल 09 स्टेशनों व डी.एफ. सी.के 07 स्टेशनों पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का वर्चयुल शिलान्यास/ उद्घाटन किया जायेगा- मण्डल के गति शक्ति टर्मिनल के अंतर्गत निर्मित कृभको साइडिंग, बंथरा, जंगबहादुर गंज गुड्स शेड, जंगबहादुर गंज तथा योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर जनऔषधि केंद्र तथा मण्डल के सात स्टेशनों मुरादाबाद, रामपुर, चंदौसी, हरदोई, हरिद्वार, योग नगरी ऋषिकेश व देहरादून रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टॉल का शिलान्यास किया जाएगा. मण्डल की दूसरी वंदे भारत ट्रेन (second vande Bharat train Dehradun to Lucknow) जो देहरादून से लखनऊ के लिए (वाया हरिद्वार , मुरादाबाद, बरेली) प्रस्थान करेगी,इस ट्रेन को प्रधानमन्त्री द्वारा वर्चयुल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना (railinfra4Bharat) किया जाएगा.

मण्डल के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले सात नए स्टेशन, न्यू बुलंदशहर, न्यू छपरावत, न्यू गुलावाठी, न्यू हापुड़, न्यू खुर्जा सिटी, न्यू मामन, न्यू पिलखुआ का भी उद्घाटन किया जायेगा. बरेली को छोड़कर उपरोक्त सभी स्टेशनों पर कार्यक्रम प्रातः 08:30 बजे से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा बरेली स्टेशन पर कार्यक्रम दोपहर 01:00 बजे से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *