सुमित/ नई दिल्ली: आज सुबह उसे वक्त हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा देना पड़ा. जी हां लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर किसी राज्य के शीर्ष नेतृत्व की कुर्सी में बदल फेर किया है. जी हां अब हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में मोदी-शाह के खास और हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष सैनी को मुख्यमंत्री की कुर्सी दी गई है. नायब सैनी बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के हरियाणा से नायब चेहरे बने हैं. उनका राजनीतिक सफर काफी लंबा है. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा राज्य में जब से अपने पैर पसारे थे. उस वक्त से ही नायब सैनी भाजपा में काम करते आ रहे हैं. 1996 में बीजेपी के साथ मिलकर सन् 2000 तक उन्होंने पार्टी के महासचिव के रूप में कमान संभाली. 2002 में भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव और 2005 में जिला अध्यक्ष बने. 2014 में वह जनता का विश्वास मत पाकर पहली बार विधायक बने और 2016 में उन्हें हरियाणा से बीजेपी ने मंत्री मंडल में शामिल किया.

लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी मतों से हराकर अपनी जीत का परचम कायम रखा और बीजेपी में अपनी पकड़ और मजबूत बनाई. सुनो से पहले अक्षर दल बादल और उठा पटक की राजनीति खूब देखने को मिलती है. हरियाणा सरकार में आए इस राजनीतिक भूचाल पर आपका क्या कुछ कहना है हमें कमेंट करके बताएं.