Siddu Moosewala’s mother gave Birth to twin Babie: शायद ही कोई बदनसीब होगा जो भारत में रहकर सिद्धू मूसे वाला को नहीं जानता होगा. खुलेआम दिनदहाड़े गैंगस्टरों ने उन पर गोलियों की बौछार की इसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. (Sidhu Moose wala) जी हां सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसे वाला की मां चरण कौर के दो जुड़वा बच्चों के जन्म देने की खबरें जोर शोर से चल रही हैं. इन तमाम खबरों पर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose wala mother gave birth twins baby) के पिता ने उनके फैंस का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा की सिद्धू मूसेवाला के फैन उनके परिवार को लेकर काफी चिंतित हैं परिवार में जो भी खुशखबरी आएगी वह उनके साथ जरूर साझा की जाएगी. लेकिन फिलहाल सब्र करने की जरूरत है. और परिवार से संबंधित किसी भी अफवाह पर विश्वास न किया जाए.
I’m not that much of a internet reader to be honest but your sites really nice, keep it
up! I’ll go ahead and bookmark your site to come back down the road.
Many thanks
Herre is my page – https://www.waste-ndc.pro/community/profile/tressa79906983/