Siddu Moosewala: लीजेंड सिद्धू मूसेवाला की मां ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म की खबर निकली अफवाह!

Siddu Moosewala’s mother gave Birth to twin Babie: शायद ही कोई बदनसीब होगा जो भारत में रहकर सिद्धू मूसे वाला को नहीं जानता होगा. खुलेआम दिनदहाड़े गैंगस्टरों ने उन पर गोलियों की बौछार की इसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. (Sidhu Moose wala) जी हां सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसे वाला की मां चरण कौर के दो जुड़वा बच्चों के जन्म देने की खबरें जोर शोर से चल रही हैं. इन तमाम खबरों पर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose wala mother gave birth twins baby) के पिता ने उनके फैंस का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा की सिद्धू मूसेवाला के फैन उनके परिवार को लेकर काफी चिंतित हैं परिवार में जो भी खुशखबरी आएगी वह उनके साथ जरूर साझा की जाएगी. लेकिन फिलहाल सब्र करने की जरूरत है. और परिवार से संबंधित किसी भी अफवाह पर विश्वास न किया जाए.

One thought on “Siddu Moosewala: लीजेंड सिद्धू मूसेवाला की मां ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म की खबर निकली अफवाह!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *