सुमित/नई दिल्ली: दुनिया का सबसे बड़ा एकेडमिक अवॉर्ड शो ऑस्कर का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हो रहा है. हर साल दुनिया भर के दर्शकों की नजर इस ऑस्कर अवार्ड (Oscar award 2024) पर रहती है तो वहीं दुनियाभर के फिल्मी सितारे भी इस अवॉर्ड शो पर अपनी नज़रें गड़ाए बैठे रहते हैं. ऑस्कर अवार्ड 2024 में कुछ मजेदार तस्वीरें भी देखने को मिली जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान जॉन सीना की नेकेड एंट्री ने विश्व भर के दर्शकों का अपनी ओर आकर्षित किया. अवार्ड शो के दौरान जॉन सीना नंगे स्टेज (John Cena naked entry) पर आ जाते हैं जिसको देखकर डॉल्बी थियेटर में बैठे सभी मेहमान हैरान हो जाते हैं. दरअसल जॉन सीना बेस्ट कॉस्ट्यूम अवार्ड न्यूड होकर करने आए थे. कुछ देर मजाक मस्ती करने के बाद जॉन सीना ने कहा कि कॉस्ट्यूम होना जरूरी है और तब उनके सहयोगी ने उन्हें पर्दे में लपेट दिया.अब बात Oppenheimer की कर ली जाए तो ऑस्कर अवार्ड शो 2024 की महफिल अगर किसी ने लूटी है, तो वह Oppenheimer है. 7 ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित Oppenheimer ने अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. ओपनहाइमर ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड, बेस्ट ऐक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर समेत 7 ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किए.