अरशद खान/ देहरादून डेस्क: रुस ने हालही में एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है. रूस की एक अदालत ने गूगल पर $20,000,000,000,000,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है. ये इतनी है कि इससे पूरी दुनिया खरीदी जा सकती है. ये भारी भरकम जुर्माना दुनिया के सभी देशों की GDP से 620 गुना से भी अधिक है.
दरअसल 2020 में रूस के 17 YouTube चैनल को Google ने बैन कर दिया था. गूगल से बैन होने के बाद ये चैनल्स कोर्ट पहुंचे और रुसी अदालत ने इन YouTube चैनल्स पर बैन हटाने तक रोजाना 1 लाख रुबल का जुर्माना लगाया था. इसके लिए पहले 9 महीने का वक्त ये कहते हुए दिया गया कि यदि कंपनी जुर्माना नहीं चुकाती तो हर 24 घंटे में ये जुर्माना दोगुना हो जाएगा. अब इस जुर्माने की रकम 20 डेसिलियन डॉलर हो गई है.