सुमित/ नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बुधवार को एक दिल दहला देने घटना सामने आई है. आपको बता दें 30 अक्टूबर को दो पक्षों के बीच 45 साल से चला आ रहा भूमि विवाद एक मासूम की हत्या का कारण बन गया.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गौरा बादशाहपुर थाना के कबीरुद्दीन गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच दशकों पुराना विवाद था. जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर झड़प शुरू हुई जो बाद में हिंसक हो गई और 17 वर्षीय अनुराग का कुछ लोगों ने पीछा करके धारदार हथियार से इतनी जोर से हमला किया कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया.
इस हत्याकांड में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है लेकिन तलवारधारी मौके से फरार हो गया था. कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस की कई टीमें मौके पर भेजी गई हैं. ग्रामीणों ने बताया कि लड़के की मां कटे हुए सिर को गोद में लेकर कई घंटों तक बैठी रही.