Vedavi herbal tea benefits: यह चाय दिल से लेकर दिमाग तक का रखेगी ख्याल, वेदावी हर्बल टी आपको पहुंचाएगी हर प्रकार के स्वास्थ्य लाभ

Vedavi Herbal Tea: वेदावी आप के लिए लेकर आया है स्वाद (taste), सुगंध (fragrance) एवं देवभूमि (devbhumi) के औषधीय गुणों (medicinal benefit) से भरपूर देवभूमि हर्बल चाय (devbhumi herbal tea) जो कि देवभूमि उत्तराखंड (devbhumi Uttrakhand) की परिचायक कही जा सकती है, क्योंकि इसका रंग (colour) उत्तराखंड के दैवीय रंग (divine color) की तरह है जो देवभूमि की आध्यात्मिक छवि (spiritual image) को दर्शाता है. इसकी मनमोहक सुगंध यहां की सरलता, शुद्धता और सुंदरता का एहसास (Feeling of simplicity, purity and beauty) कराती हैं. इस चाय (tea) का हल्का मीठा स्वाद यहां की पवित्रता और प्राणदायिनी शक्तियों का एहसास (mild sweet taste makes one feel the purity and life-giving powers of this place) कराती है. इसका हल्की सी खटास (slight sourness) लिए हुऐ स्वाद (taste) यहाँ के हर नए पड़ाव के बदलते मौसमों का एहसास (Feeling the changing seasons) कराता है और इसका हल्का कसैला स्वाद (mild astringent taste) यहां की विपरीत परिस्थितियों (adverse circumstances) में जीवन यापन करने वाले लोगों की मेहनत एवं सब्र का एहसास (realization of people’s hard work and patience) कराता है.

यह चाय (tea) देवभूमि की भौगोलिक (geographical) स्थिति का एहसास भी आप को कराती हैं क्योंकि जब आप इसका गर्म-गर्म (hot) आनंद लेंगे तो यह आपको यहां के मैदानी क्षेत्रों की तरह गर्माहट युक्त हल्के स्वाद से आकर्षित करेगी और धीरे-धीरे ठंडा (cold) होने पर इसका स्वाद (taste) आपको ठीक उसी तरह उत्साहित करेगा मानो आप यहां के पहाड़ों की ऊंचाइयों (height of mountains) की ओर बढ़ते हुए पहाड़ों के मौसम एवं सौंदर्य को महसूस कर रहे हों (Feeling the weather and beauty of the mountains) और जिस प्रकार उत्तराखंड (uttarakhand) से घूमने के बाद जब पर्यटक वापस अपने घर तो चला जाता है, लेकिन यहां के सुखद एवं खूबसूरत एहसास उनके दिलो-दिमाग पर छाए रह जाते हैं जो बार-बार यहाँ आने के लिए आकर्षित करते हैं ठीक उसी प्रकार वेदावी की देवभूमि हर्बल चाय (vedavi devbhoomi herbal tea) का आफ्टर टेस्ट (after taste) भी लंबे समय (long time) तक आपको आनंदित करता रहेगा और अपनी ओर आकर्षित (attract) करता रहेगा.

यह आपके लिए एक बेहतरीन माउथ फ्रेशनर (good mouth freshener) का काम करने के साथ-साथ आयुर्वेद (ayurved) में बताए गए मानव शरीर (human body) में होने वाले त्रिदोष वात-पित्त-कफ (Vata-Pitta-Kapha) को संतुलित करने में आपकी सहायता कर सकती है और आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं आधुनिक जीवन शैली से होने वाले रोगों से आपका बचाव भी कर सकती हैं.

वेदावी का सर्वश्रेष्ठ उत्पाद देवभूमि हर्बल टी है जिसको तीन प्रकार से आपके लिए तैयार किया गया है:-

1. Vedavi’s Devbhoomi Harbal Tea (इस चाय में कुछ भी जैसे- दूध, चीनी आदि मिलाने की आवश्यकता नही है)

2. Vedavi’s Caffeine Free Devbhoomi Harbal Tea (इस चाय में कुछ भी जैसे- दूध, चीनी आदि मिलाने की आवश्यकता नही है)

3. Vedavi’s Devbhoomi Harbal Milk Tea (इस चाय में आप दूध, चीनी आदि स्वादानुसार मिला सकते हैं)

इसके अलावा आपको 105 प्रकार की हर्बल-टी मिल जाएंगी जो आपके शरीर को अनेकों स्वास्थ्य लाभ पहुंचाती है. इनका पूरा पता है- 96, गोविंद नगर, रेसकोर्स, देहरादून. यहां पहुंचकर आप अपनी आवश्यकतानुसार हर्बल-टी खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *