Gautam Gambhir want to relieve political duties: राजनीतिक जिम्मेदारियों से छुट्टियां चाहते हैं सांसद गौतम गंभीर

सुमित/नई दिल्ली: दिल्ली से बीजपी सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) के एक ट्वीट (Gautam Gambhir tweet) ने राजनीति में ट्विस्ट (twist) ला दिया है. गौतम गंभीर राजनीतिक जिम्मेदारियां से छुट्टियां (Gautam Gambhir wants to leave politics) चाहते हैं. उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP nadda) , देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (home minister Amit Shah) टेग कर लिखा है कि उन्हें अब राजनीतिक जिम्मेदारियों (पॉलिटिकल duties) से मुक्त कर दिया जाए ताकि वह अपने अपकमिंग क्रिकेट कमिटमेंट (upcoming cricket commitment how how) की तैयारी कर सकें.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इस ट्वीट (tweet) के पीछे विपक्षी राजनीतिक दल (opposition political party) कई तरह की बयानबाजी भी कर रहे हैं. अब वजह चाहे जो रही हो लेकिन गौतम गंभीर के एक ट्वीट (Gautam Gambhir tweet) ने राजनीतिक गलियारों में खूब घमासान मचा दिया है. हांलांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir cricket fan) का यह ट्वीट उनके क्रिकेट (cricket lover) प्रेमियों को जरूर पसंद आया होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *