सुमित/ नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata party) ने लोकसभा चुनाव (lok sabha election) को लेकर अपनी पहली 195 उम्मीदवारों की लिस्ट (BJP 195 candidate list) जारी की है. यह लिस्ट मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कद्दावर उम्मीदवारों (Uttar Pradesh Loksabha candidate list) पर राजनीतिक सरकारों का रुख मोड़ रही है. वहीं पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड के भी तीन कैंडिडेट (Uttrakhand Loksabha candidate list) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
यह रही लिस्ट:
लोकसभा वाराणसी (Varanasi Loksabha seat) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister Narendra Modi) अपनी दावेदारी दे रहे हैं. तो वहीं गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhinagar Loksabha seat) से गृहमंत्री अमित शाह (home minister Amit Shah) चुनावी ताल ठोक रहे हैं. अंडमान निकोबार दीप समूह (Andaman Nicobar dip samuh), अरुणाचल (Arunachal), अरुणाचल पूर्व (Arunachal purv Loksabha), असम (Assam), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), दिल्ली (Delhi), दादर व नगर हवेली एवं दमन एवं दीप (Dadar Nagar haveli Daman deep), गोवा (Goa), जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir), झारखंड (Jharkhand), केरल (keral), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), तेलंगाना (Telangana), त्रिपुरा (Tripura Loksabha), उत्तराखंड (Uttrakhand), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पश्चिम बंगाल (Bangal), जैसे राज्यों से 195 प्रत्याशियों को लोकसभा के चुनावी मैदान (Loksabha election 2024)में उतरा गया है.