सुमित/ नई दिल्ली: Anant Ambani wedding: गुजरात (gujrat) का जामनगर (jamnagar) अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika marchent) की शादी (wedding) के कारण वर्ल्ड फेमस (world famous) बन गया है. फिल्मी सितारे (bollywood stars) यहां पहुंचकर अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika marchent) को बधाईयां (wishes) दे रहे हैं, तो कुछ ऐसे वीडियो क्लिप (video clips) भी सोशल मीडिया (social media) पर देखने को मिल रहे हैं जो आज से पहले कभी देखें नहीं गए हैं (never seen before today) .
जी हां अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (anant ambani pre-wedding) में जामनगर पहुंचे सलमान (Salman Khan in jamnagar), शाहरुख (Shahrukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) जब एक दूसरे से मिले तो इस पार्टी में और भी ज्यादा शमां बंध गया.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (bollywood superstar Shahrukh Khan) ने अपने ऑफिशल एक्स हैंडल (X handal) पर एक वीडियो (video share) साझा किया है. जिसमें बॉलीवुड के तीनों खान (Bollywood three khans) एक साथ स्टेज पर नाटू-नाटू सॉन्ग (natu natu song) जमकर नाचते नजर आ रहे हैं.
The 3 Khans come together & perform their respective signature steps is the best video you will see on the internet today 🔥♥️#ShahRukhKhan #SalmanKhan #AamirKhan #AnantRadhikaWeddingpic.twitter.com/4F24ILi2um
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) March 2, 2024
इस दौरान आमिर खान (Aamir Khan dance) नाचते-नाचते थक जाते हैं. लेकिन सलमान खान (Salman Khan force Aamir Khan to dance) उन्हें बार-बार नाचने के लिए फोर्स करते है. वह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि शाहरुख खान भी उनके साथ स्टेज (Ambani Pre wedding stage dance) पर होते हैं. और जैसा सबको पता है कि शाहरुख और आमिर खान (Shahrukh Khan and Aamir Khan) के बीच में लंबे समय से अनबन चल रही है. सलमान दोनों के बीच में मिडएटर का काम करते हुए नजर आ रहे हैं. ताकि दोनों में सुलह हो जाए और तीनों खान एक बार फिर एक हो जाए.
एक्स हैंडल पर वायरल (Shahrukh Khan share Anandabazar pre wedding video) हो रहा यह वीडियो बता रहा है कि अब तीनों खानों के नाराजगी खत्म हो रही है. जिसको देखकर इनके फैंस (fans) भी काफी संतुष्ट होंगे.