PM Modi will contest elections from Varanasi: तो इसलिए आए थे Pm Modi ‘बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी’, टिकट मिलने पर Pm Modi ने कह दी यह बड़ी बात?

अरशद/देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (bjp4india) ने अपनी पहली लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट (BJP Loksabha candidate list) जारी की है. इसमें कई सीटों पर बदलाव (bjp change Loksabha candidate) भी देखने को मिले हैं लेकिन कुछ सीटें ऐसी भी हैं जो कद्दावरों (BJP veterans) की बरकरार है. एक ऐसी ही सीट से पीएम मोदी तीसरी बार सांसदी (PM Modi Loksabha seat) ताल ठोकने जा रहे हैं. उन्होंने बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) की नगरी वाराणसी (Varanasi) काशी (Kashi) से टिकट दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (PM Modi thanks BJP) का आभार व्यक्त किया.

टिकट मिलने पर PM Modi पार्टी का आभार व्यक्त किया

पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल (official X handal) से ट्वीट करते हुए लिखा कि वह बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी (Baba Vishwanath ki Nagari Kashi) में तीसरी बार (PM Modi third time contest Varanasi Loksabha seat) अपने परिवारजनों की सेवा को लेकर बहुत उत्सुक हैं. वह भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata party) के नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि लगातार उन पर विश्वास (trust) बनाए रखने के लिए वह पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं (party people) को नमन करते हैं.

लोगों का सपना पूरा करने आए थे काशी PM Modi

वह अपने एक्स के माध्यम से काशी (Kashi) में आने का जिक्र भी करते हैं वह लिखते हैं कि गरीब से गरीब को सशक्त बनाने और लोगों के सपनों को साकार (dream) करने के संकल्प के साथ वह काशी आए थे. वह कहते हैं पिछले 10 वर्षों में हमने अलग-अलग सेक्टर में तेज गति से काशी (Kashi) का कायाकल्प किया. उन्होंने आगे कहा विकास (development) के चौतरफा प्रयास में आगे भी कोई कसर बाकी नहीं रहने दूंगा.

 

पीएम मोदी (PM Modi) लिखते हैं कि काशी के मेरे भाइयों बहनों (brother and sister) ने जो मुझे स्नेह और आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं हृदय से अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *