अरशद खान: पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (aam aadami party) की सरकार बनने के बाद लगातार से शिक्षा के क्षेत्र (education sector) में एक से बढ़कर एक काम किया जा रहे हैं. ठीक इसी प्रकार से दिल्ली (delhi) में भी शिक्षा क्रांति (education policy) देखी गई थी और उन्हें पदचिन्हों पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant man) और पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Punjab education minister Harjot singh bains) चलते हुए नजर आ रहे हैं. पंजाब के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प लगातार किया जा रहा है, वहां के बच्चों को मॉडर्न स्कूलों (modern school, private school) की तरह शिक्षा (private school education) दी जा रही है. हाल ही में पंजाब के शिक्षा मंत्री (Punjab education minister) हरजोत बैंस (Harjot Singh bains) के मीडिया पीआरओ (media pro) और पॉलीटिकल स्ट्रैटेजिस्ट उत्कर्ष मिश्रा (political strategist Utkarsh Mishra) ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल (official X handle) से एक वीडियो शेयर (video share) किया है. जिसमें पंजाब सरकार के स्कूल ऑफ इमीनेंस (Punjab government school of eminence) का एक लुक (look) दिखाया गया है.
ऐसी तमाम, नवजोत कौर, जो आत्मविश्वास और प्रतिभा से भारी हुई है, उनके लिए, उनका ये स्कूल (SOE) किसी सपने से कम नहीं है ।
सरकारी स्कूलों के बच्चे ऐसे भी होते है, मौक़ा तो दो ।#punjabsikhyakranti pic.twitter.com/HySXIx7kRq
— Utkarsh Mishra (@Utkarshspeeaks) March 3, 2024
साइंस लैब (science lab) और कंप्यूटर लैब (computer lab facility) फैसेलिटी
सरकार बने के चंद महीने बाद ही पंजाब में स्कूलों (Punjab government school) के कायाकल्प, शिक्षा की गुणवत्ता (quality education) पर काम होना शुरू हो गया था और जैसे-जैसे समय बीत रहा है पंजाब के एजुकेशन सेक्टर (Punjab education sector) में तमाम बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पंजाब के सरकारी स्कूलों (Punjab government school) में साइंस लैब (science lab), कंप्यूटर लैब (computer lab), वर्चुअल क्लासेस (Hi-Tech virtual classroom) से लेकर बच्चों का पर्सनालिटी डेवलपमेंट (personality development course) के साथ साथ वह सभी चीज सिखाई जा रही है जो एक प्राइवेट स्कूल (private school) में होती है.
स्पोर्ट्स फैसिलिटी (sports facility)
पंजाब के सरकारी स्कूल (Punjab government school) में सिर्फ शिक्षा से संबंधित लैब और क्लासेस (classes) ही नहीं बल्कि पंजाब के बच्चों को स्पोर्ट्स (Punjab student in sports) में नंबर 1 बनाने के लिए स्कूल में स्विमिंग पूल (swimming pool), बास्केटबॉल कोर्ट (basketball court), टेनिस कोर्ट (tennis court) आदि बनाए गए हैं. जो बच्चों को स्पोर्ट्स में रुचि देनें के साथ-साथ देशभर में नाम रोशन करने के लिए तैयार करेगा.