Viral dance of Jhanvi Kapoor and pop star Rihanna: अनंत अंबानी के pre-wedding celebration में जमकर थिरकी पॉप स्टार रिहाना और जाह्नवी कपूर

अरशद खान: गुजरात (Gujarat) के जामनगर (Jamnagar) में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) के शादी का प्री-वैडिंग (Anant Ambani pri wedding) कार्यक्रम चल रहा है. ऐसे में पहले दिन के प्रोग्राम में अमेरिकी पॉप स्टार रिहना (Hollywood popstar Rihanna) ने अपनी परफार्मेंस (rihana performance viral) से सभी को अपना मुरीद बना लिया. प्रोग्राम होने के बाद अब सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां यह वीडियो बॉलीवुड स्टार ज्ह्नावी कपूर और रिहाना (jaanvi Kapoor and Rihanna viral dance) है जिसमें वह दोनों ज्ह्नावी के गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.

आपका इस वीडियो को लेकर क्या कहना है हमें कमेंट में बताएं

 

74 करोड़ रुपए बटोर रहे सुर्खियां

सोशल मीडिया पर खबरें यह भी हैं कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) ने पॉप स्टार रिहाना (pop star Rihanna) को अपने बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani wedding celebrity performance) की शादी में परफॉर्मेंस करने के लिए 74 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है यह अभी तय नहीं हो पाया है. लेकिन एक बात तो तय है कि बड़े ही रॉयल अंदाज में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani Radhika merchant wedding) की शादी हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *