पहाड़ी रास्ते पर हवा में लटका ट्रक, यातायात हुआ ठप

सुमित/नई दिल्ली: उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर आए दिन यात्री चुनौतियों का सामना करते हैं. ऐसे ही एक राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-हल्द्वानी पर क्वारब के पास रात 2:00 बजे घंटो तक लंबा जाम लगा रहा. पूरी रात जाम में फंसे रहने के बाद सुबह 9:00 बजे तक भी प्रशासन, पुलिस या राष्ट्रीय राजमार्ग के जिम्मेदार अधिकारियों में से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा था.

मलबे की चपेट में आकर हवा में लटका कैंटर

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब पुल के पास आज सुबह तड़के 3 बजे एक कैंटर मलबे की चपेट में आकर फंस गया. जानकारी के मुताबिक कैंटर हल्द्वानी की तरफ से आ रहा था और क्वारब पुल के पास भूस्खलन में फंस गया. कैंटर के फंसने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया और फिलहाल रास्ता खोले जाने की कवायद जारी है.

आपको बता दे भूस्खलन वाली जगह पर पहाड़ के दरकने से 10 फीट गहरी दरारें पड़ चुकी हैं, जिनके कारण बार-बार मुख्य मार्ग पर भूस्खलन होता रहता है. यहां अध्ययन करने के लिए THDC की टीम ने मंत्री के साथ भी स्थलीय निरीक्षण भी किया था लेकिन बात सिर्फ निरीक्षण तक ही सिमट कर रह गई और भूस्खलन से निपटने के लिए कोई ठोस खत्म नहीं उठाए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *