सुमित/ नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर बयानबाजी के चलते मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार बाबा रामदेव ने अपना गुस्सा मुस्लिम धर्मगुरुओं पर निकाला है. स्वामी रामदेव ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थूक कांड की वीडियो पर मुस्लिम धर्मगुरुओं को आड़े हाथों ले लिया है.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि ऐसे मामलों से अल्पसंख्यक समुदाय की बदनामी हो रही है. स्वामी रामदेव ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से ऐसे मामलों को मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की है कि ऐसी घटनाओं पर अपना सख्त रुख दिखाएं और युवाओं इस तरह के कांड ना करने की सलाह दें.
आपको बता दें हालही में उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक में थूक-पेशाब कांड के मामलों ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा जिसके बाद चारों तरफ भोजन को अशुद्ध करके परोसने पर पूरे मुस्लिम समाज को बुरा-भला कहा जाने लगा. बाबा रामदेव ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं पर भी मुस्लिम धर्मगुरु चुपी साधे हुए हैं.