उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नगाण गांव क्षेत्र में एक व्यक्ति की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. आपको बता दें घटना की सूचना बड़कोट थाने को मिलते ही एस.डी.आर.एफ को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही एस.डी.आर.एफ टीम के मुख्य आरक्षी राजेश कुमार मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए. उनके साथ उनकी टीम भी घटना स्थल पहुंची.
एस.डी.आर.एफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रस्सी के माध्यम से लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुंची लेकिन व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी. एस.डी.आर.एफ ने मृत व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर की मदद से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया.
मृतक का नाम- श्री सुदामा उम्र 65 वर्ष
निवासी- थान गांव, जिला- उत्तरकाशी