उत्तराखंड उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में दमखम के साथ लड़ेगी आर.एल.डी

देहरादून: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) कार्यकारणी की मिटिंग का आयोजन आर्य समाज मंदिर सुभाष नगर देहरादून में किया गया है. जिसमें विशिष्ट प्रदेश प्रभारी चौ० नीरपाकल सिंह, मुख्य प्रदेश अध्यक्ष धर्मभान सिंह रहे. कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य को लेकर बातचीत हुई जिसने किसान मजदूर के हक की बात की गई. इस दौरान आर.एल.डी नेताओं ने उत्तराखंड में होने वाले उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में दमखम से उतरने की बात कही.

 

आरएलडी पूरी ताकत के साथ मंगलोर विधानसभा के उपचुनाव में अपनी भागीदारी निभाएगी. इसी के साथ लोकसभा चुनाव में भी आरएलडी पूरे दमखम के साथ मैदाने चुनाव में उतरेगी. आरएलडी अपनी चुनावी रणनीति और चुनावी मुद्दों जैसे कि किसानों के गन्ने का भुगतान, बेरोजगारी, मजदूर कल्याण को लेकर जनता के बीच जाएगी. और आने वाले चुनाव में उत्तराखंड में अपनी पार्टी का परचम लहराएगी.

संजीव पवांर प्रदेश महासचिव, प्रवरिन्द्र चौधरी गढ़वाल मण्डल अध्यक्षा हरेत्र बालियान किसान प्रदेश अध्यक्ष, कुमार पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश, जगबीर प्रदेश उपाध्यक्ष, शुक्ण कुमार मादन, राहुल शर्मा, गुदबीर सिंह, मदन कुमार राई, सत्यवीर मनोहर, महेश भट्ट, ख० पिल जोत सिंह, श्वेता वर्मा, हरेन्द्र बालियान, संजीव मलिक, आदि लोग उपस्थित रहे.

 

पविन्द्र चौधरी

गढवाल मण्डल अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखण्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *